राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन योजना में करें आवेदन
07 जून 2023, मंदसौर: राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन योजना में करें आवेदन – उपसंचालक, पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया है कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन अंतर्गत नवीन योजना प्रारंभ करते हुए जिले में ग्रामीण कुक्कुट उद्यमिता मॉडल – लो इनपुट टेक्नोलॉजी वाले कम से कम 100 पेरेंट पक्षी का फार्म, प्रति सप्ताह 3 हजार हैचिंग अण्डा से सेटिंग की क्षमता वाली हैंचरी साथ साथ प्रति सप्ताह 2 हजार चूजों की बूडिंग की क्षमता वाली नर्सिंग यूनिट( मदर यूनिट) की स्थापना हेतु, भेड़/बकरी प्रजनन इकाई 100 मादा+ 5 नर, 200 मादा+ 10 नर, 300 मादा+ 15 नर, 400 मादा+ 20 नर एवं 500 मादा+ 25 नर की इकाई स्थापना के लिये तथा चारा उत्पादन इकाई साइलेज, फॉडर ब्लॉक निर्माण इकाई तथा संपूर्ण मिश्रित आहार प्लॉट की स्थापना के लिये आवेदन कर सकते है। आवेदन के बारे अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेटसाइट mpdah.gov.in पर देख सकते है। योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही आवेदन ऑनलाइन nlm.udyamimitra.in पोर्टल पर सकते हैं ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )