राज्य कृषि समाचार (State News)

उन्नतशील कृषकों से 8 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

03 सितम्बर 2025, शिवपुरी: उन्नतशील कृषकों से 8 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित – वित्तीय वर्ष 2025-26 में “सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा)” योजना के अंतर्गत मूल्यांकन वर्ष 2024-25 हेतु राज्य, जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार प्रदान किए जाने का प्रावधान है। इस योजना के तहत जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए ₹25,000 एवं विकास खण्ड स्तरीय सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार के लिए ₹10,000 की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। यह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, कृषि अभियांत्रिकी एवं मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में नवीन कृषि तकनीकी अपनाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उन्नतशील कृषकों को प्रदान किए जाएंगे।

पुरस्कार हेतु पात्र कृषकों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे कृषक जिन्होंने वैज्ञानिक विधियों से कृषि उत्पादन में नवाचार किया है और तकनीकी अंगीकरण को अपनाकर उल्लेखनीय कार्य किया है, वे समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन 8 सितंबर तक अपने विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप विकासखण्ड स्तर पर बीटीएम (आत्मा)/ एसएडीओ कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। गत वर्षों में इस योजना के अंतर्गत चयनित कृषक इस बार आवेदन के पात्र नहीं होंगे, ताकि अन्य कृषकों को भी तकनीकी नवाचार हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement