5 मई 2022, इंदौर । अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को ही फसल विक्रय करने की अपील – कृषि उपज मंडी में कृषि उपज विक्रय करने आने वाले कृषकों से अपील की गई है कि सभी किसान भाई अपनी कृषि उपज खुले घोष विक्रय में नीलामी के द्वारा प्रतिस्पर्धात्मक मूल्य पर ही मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों को मध्य प्रदेश कृषि उपज मंडी अधिनियम 1972 की धारा-37 के तहत अनुबंध निष्पादित करके ही फसल का विक्रय करें। यदि विक्रय की गई कृषि उपज का भुगतान उसी दिन व्यापारी द्वारा नहीं किया जाता है तो उसकी सूचना तत्काल मंडी प्रांगण में स्थापित शिकायत कक्ष में दर्ज कराएं, ताकि उसी दिन कृषि उपज का भुगतान कराया जा सके।
Advertisements
-
चांदेर के किसानों ने पेश की आत्मनिर्भरता की मिसाल
-
विश्व मजदूर दिवस पर चलाया जागरूकता अभियान