राज्य कृषि समाचार (State News)

देवमोगरा माता एफपीओ की वार्षिक आम सभा संपन्न

22 नवंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): देवमोगरा माता एफपीओ की वार्षिक आम सभा संपन्न – देवमोगरा माता कृषि विकास फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी की वार्षिक आम सभा  गत दिनों खेतिया में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कृषि उपज मंडी समिति  के सचिव श्री मंसाराम जमरे और  विशेष अतिथि तहसीलदार पानसेमल श्री सुनील सिसोदिया थे। नाबार्ड के डीडीएम श्री  विजेंद्र पाटिल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए  किसानों को सम्बोधित  किया। इस मौके पर कृषि विभाग से श्री ओम सेनानी ,उद्यानिकी  विभाग से श्री कुलदीप पाटीदार ,वरिष्ठ किसान किशोर हरसोला, गोविंद चौधरी ,श्री हेमराज  पाटिल सहित लगभग 500 किसान उपस्थित हुए।

कंपनी के डायरेक्टर श्री श्याम पाटिल और श्री संजय भोंसले ने कंपनी की जानकारी देते हुए बताया कि  कंपनी के 750 किसान पंजीकृत हो गये हैं । कंपनी का  कुल आउटपुट बिजनेस 2 करोड़ का हो गया है। नाबार्ड द्वारा कंपनी को 6 लाख 60 हज़ार  प्रथम किस्त इक्विटी ग्रांट की दी गई है एवं मैनेजमेंट ग्रांट की 6 लाख की किस्त भी प्राप्त हो गई है।  मंडी सचिव श्री जमरे ने कंपनी द्वारा मक्का खरीदी करने के लिए तत्काल गोदाम एवं जगह की  व्यवस्था  कर दी  है। कंपनी किसानों को 5% बीज पर एवं 10% दवाई पर सदस्यों को छूट देती है।

डायरेक्टरद्वय ने बताया कि कम्पनी ने गत वर्ष 10 लाख रु की मिर्च का निर्यात दुबई के लिए किया था। इस साल यह लक्ष्य  एक करोड़ रु का रखा गया है। कम्पनी अगले  वर्ष गेहूं एवं मक्का की प्रोसेसिंग यूनिट का संयंत्र लगाने का प्रयास कर रही है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements