राज्य कृषि समाचार (State News)

समर्थ ग्रुप और रोहित कृषि की वार्षिक कॉर्पोरेट डीलर मीटिंग संपन्न

14 अगस्त 2025, इंदौर: समर्थ ग्रुप और रोहित कृषि की वार्षिक कॉर्पोरेट डीलर मीटिंग संपन्न – समर्थ ग्रुप और रोहित कृषि द्वारा गत दिनों इंदौर में वार्षिक कॉर्पोरेट डीलर मीटिंग का आयोजन किया गया । इस बैठक में  मुख्य अतिथि रिटायर्ड प्रिंसिपल साइंटिस्ट सोयाबीन रिसर्च इंदौर डॉ देवव्रत सिंह, रोहित कृषि के एमडी  श्री रोहित कदम, समर्थ ग्रुप के संचालक  श्री बूटा लाल भाटिया सहित रोहित कृषि के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न राज्यों/जिलों से आए डीलर और बिज़नेस पार्टनर्स शामिल हुए।

श्री कदम ने कहा कि हमारा लक्ष्य आने वाले वर्ष में 50% की वृद्धि हासिल करना है। इसके लिए हम अपने डीलरों के साथ और मजबूत साझेदारी बनाकर आगे बढ़ेंगे। डॉ सिंह ने रोहित कृषि के प्लांटर की विशेषताएं बताते हुए कहा कि आधुनिक कृषि उपकरणों के द्वारा ही आधुनिक खेती संभव है। आपने आधुनिक तरीके से खेती करने पर जोर दिया। श्री भाटिया ने कहा कि बाज़ार में अभी हाइब्रिड सीड्स  मक्का , सोयाबीन , सरसों, धान आदि में बहुराष्ट्रीय कंपनियां सक्रिय हैं। डीएसआर भी हमारे पास पंजीकृत है, जिसमें सरकार सब्सिडी को प्रोत्साहित कर रही है। गत वर्ष कम्पनी ने डीएसआर के लिए कार्य आरम्भ कर  राइस सीड के लिए बॉयर के साथ  कार्य किया।  इस साल  डीएसआर प्लांटर के लिए मप्र , छग, उप्र, ओडिशा , बिहार और झारखंड में 500 प्रदर्शन और ट्रायल किए। इनके नतीजे भी अच्छे मिले हैं। व्यवसाय के अलावा  हमारा उद्देश्य किसानों का खर्च कम करना भी है। डीएसआर प्लांटर से किसानों की लागत में बहुत कमी आ जाएगी।  रोहित कृषि के श्री सचिन द्वारा कंपनी की आगामी  योजनाओं  की जानकारी देते हुए बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया ।

Advertisement
Advertisement

बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष के प्रदर्शन की समीक्षा  एवं  आगामी वर्ष के लिए बिक्री लक्ष्य, मार्केटिंग रणनीति और नए प्रोडक्ट लॉन्च पर चर्चा की गई।  इसके अलावा बाजार में प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए नई तकनीक और योजनाओं की जानकारी भी दी गई। मीटिंग में  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डीलरों को सम्मानित किया गया।आरम्भ में अतिथियों का स्वागत श्री भरत भाटिया ने किया। आभार प्रदर्शन श्री संजीव गंगराड़े  द्वारा किया गया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement5
Advertisement