राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मेडिकल कॉलेज, गीता भवन, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का ऐलान

17 अगस्त 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में मेडिकल कॉलेज, गीता भवन, और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण का ऐलान – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देते हुए कहा कि अनूपपुर में एक मेडिकल कॉलेज, गीता भवन, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बस स्टैंड और न्यायालय भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही कोतमा में 100 बिस्तरों वाले अस्पताल और अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय की स्थापना भी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने बिजुरी को तहसील का दर्जा देने और वहां के स्वास्थ्य केंद्र को उन्नत करने की भी घोषणा की।

युवाओं के लिए रोजगार और स्व-रोजगार पर जोर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों का कल्याण करना है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार चार मिशनों—युवा शक्ति, गरीब कल्याण, किसान कल्याण और नारी सशक्तिकरण मिशन—के तहत काम करेगी। रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर युवाओं को सशक्त बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में पहले से चल रही किसी भी जनकल्याण योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

औद्योगिक और आईटी पार्क का विस्तार

डॉ. यादव ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी संभागीय मुख्यालयों और जिलों में औद्योगिक और आईटी पार्क बनाने के प्रयास कर रही है, ताकि युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर मिल सकें। उन्होंने यह भी कहा कि अगले 5 वर्षों में मध्यप्रदेश की जीडीपी 7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।

महिला स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी

डॉ. यादव ने अनूपपुर में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कोदो की बिस्किट, गोंडी पेंटिंग, आयरन आर्ट, और रक्षाबंधन के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए गिफ्ट हैम्पर जैसे उत्पादों की प्रशंसा की। साथ ही, दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहनों के लिए बजट में 18 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके तहत विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा।

मध्यप्रदेश में कोई योजना नहीं होगी बंद

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में चल रही कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों के जीवन को बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 40 लाख बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements