राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर में पशुपालन मंत्री ने राष्ट्रीय वेटरनरी सम्मेलन का किया शुभारंभ

27 अगस्त 2024, जबलपुर: जबलपुर में पशुपालन मंत्री ने राष्ट्रीय वेटरनरी सम्मेलन का किया शुभारंभ – प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री लखन पटेल ने  गत दिनों यहां पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के सभागार में देश के पहले राष्ट्रीय वेटरनरी सम्मेलन का शुभारंभ किया। एग्रिविजन संस्था द्वारा आयोजित दो दिनों के इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में विधायक श्री अशोक रोहाणी, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ मनदीप शर्मा, वेटरनरी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ उमेश शर्मा, श्री चेतस सुखाड़िया, सुश्री शालिनी वर्मा, श्री शुभम सिंह पटेल, डॉ देवेंद्र पोधाड़े एवं विषय विशेषज्ञ उपस्थित थे।

श्री पटेल ने सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, तेलंगाना सहित देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आए सभी विद्यार्थियों और प्रबुद्ध जनों का स्वागत करते हुये कहा कि इस सम्मेलन में उन्हें कई नई चीजों को सीखने और समझने के अवसर मिलेगा। उन्होंने सम्मेलन की सफलता की कामना करते  हुए कहा कि वर्तमान समय  में  पशुपालन और पशु चिकित्सा का महत्व बढ़ता जा रहा है। पशुपालन ऐसा क्षेत्र है जिसे अपनाकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते हैं।  इस क्षेत्र को अपनाने वाले हर विद्यार्थी को इसे एक अच्छा अवसर मानकर अपना श्रेष्ठतम देने के प्रयास करने चाहिये। ईमानदारी और समर्पण भाव से किये गए प्रयासों से उन्हें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

श्री पटेल ने  कहा कि वे इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। श्री पटेल ने कहा कि पहली बार प्रदेश में पशुपालन विभाग का बजट 40 प्रतिशत बढाया गया है। प्रदेश में पशु चिकित्सालयों को साधन संपन्न बनाने और  सुविधाएं  बढ़ाने  के किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुये बताया कि केंद्र शासन से भी उन्हें मदद मिल रही है। श्री पटेल ने बताया कि पशु चिकित्सा महाविद्यालयों में भी छात्रों को बेहतर शैक्षिक  सुविधाएं  मिले इसके लिये भी हर संभव कोशिश की जा रही हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement