राज्य कृषि समाचार (State News)

आंध्रप्रदेश के आयुष आयुक्त ने किया औषधीय वाटिका का भ्रमण

08 सितम्बर 2022, इंदौर: आंध्रप्रदेश के आयुष आयुक्त ने किया औषधीय वाटिका का भ्रमण – आंध्रप्रदेश के आयुष विभाग के आयुक्त श्री रामलु एवं औषधीय एवं सुगंधित पादप बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अशोक कुमार ने भाटखेड़ी जिला नीमच के प्रगतिशील एवं नवाचारी कृषक श्री कमलाशंकर विश्वकर्मा के खेत पर औषधीय पौधों की वाटिका का निरीक्षण किया।

श्री विश्वकर्मा ने कृषक जगत को बताया कि आंध्र प्रदेश से आए अतिथिद्वय ने खेत में कौंच बीज (केमच), वराहीकंद (जटाशंकरी), गिलोय, नीली एवं सफेद अपराजिता, घृतकुमारी (एलोवेरा), कंटकारी, हड़जोड़, हरसिंगार (परिजात), गुड़हल, नागदौन, अपामार्ग (लटजीरा), धतूरा, कनेर, कडुनाय (नामी), शिवलिंगी (पुत्र जीवक वटी), किंकोडा, विधारा की बेल, छोटी एवं बड़ी दूधी, शतावरी, मूषपर्णी, बहुफली, अतिबला, छोटा गोखरू (शंखेश्वर), कचनार, पलाश, मेहंदी, बेशर्म बेल/बेहया, खैर, अश्वगंधा, आंवला, बहेड़ा, अरंडी, ईमली, नीम, सीताफल आदि औषधियों के पौधों को देखा और सराहना की ।इसके अलावा उन्होंने बाँस मिशन में लगाये गए बाँस के खेत का भी भ्रमण किया।निरीक्षण के दौरान जिला उद्यानिकी अधिकारी (पूर्व) श्री सुभाष शर्मा, मनासा खंड उद्यान विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्र धाकड़ एवं जावद खंड की अधिकारी सुश्री आरती शर्मा भी साथ थीं ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: 5 सितंबर इंदौर मंडी भाव, प्याज में एक बार फिर आया उछाल 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement