अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ समापन
25 नवंबर 2025, राजगढ़: अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का हुआ समापन – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित राजगढ़ द्वारा आयोजित 72वाँ अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का समापन गत दिनों बैंक की राजगढ़ शाखा में किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता के अधिकारी श्री पी.एस. बारोटिया, सहायक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. के. चौहान, शाखा प्रबंधक श्री अमर सिंह यादव, शाखा पर्यवेक्षक श्री मोहन शर्मा एवं श्री सुरेश वर्मा, कृषक सदस्य तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सहकारिता की भूमिका, ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास तथा किसानों के हितों पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। वक्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहकारी संस्थाओं की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला तथा सहकारिता को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सहकारी सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन किया गया।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


