सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण से समापन
1 नवम्बर 2021, इंदौर । सतर्कता जागरूकता सप्ताह का पुरस्कार वितरण से समापन – भा.कृ.अनु.प.-भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर द्वारा 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया गया , जिसका पुरस्कार वितरण के साथ समापन हुआ। कार्यवाहक निदेशक द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा “स्वतंत्र भारत @75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता” शीर्षक पर आधारित विषयवस्तु को ध्यान में रखकर इस संस्थान द्वारा इसके अंतर्गत निबंध लेखन, त्वरित भाषण, पोस्टर, स्लोगन आदि प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। संस्थान के डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा,अध्यक्ष फसल संरक्षण विभाग, डॉ बी.यू.दुपारे, अध्यक्ष फसल उत्पादन विभाग तथा डॉ संजय गुप्ता, अध्यक्ष फसल सुधार विभाग एवं सतर्कता अधिकारी की प्रमुख उपस्थिति में डॉ. नीता खांडेकर, कार्यवाहक निदेशक द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव द्वारा विजेताओं के नाम घोषित कर समस्त आयोजन की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। संस्थान के सतर्कता अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने भारतीय सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान द्वारा भ्रष्टाचार निर्मूलन हेतु वर्तमान में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी एवं संस्थान को और सुदृढ़ बनाने में सभी के सार्थक प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्ष एवं संस्थान की कार्यवाहक निदेशक डॉ नीता खांडेकर ने केवल सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान ही नहीं, अपितु वर्ष भर सभी को सतर्कता सम्बन्धी मार्गदर्शिका, नियमावली एवं अच्छे आचरण को अपनाने का आह्वान किया, ताकि विशेषकर सोयाबीन कृषकों को बेहतर सेवा दे सकें।