राज्य कृषि समाचार (State News)

छतरपुर में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस कमेटी की बैठक संपन्न

16 जून 2025, छतरपुर: छतरपुर में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस कमेटी की बैठक संपन्न – कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एग्रीकल्चर प्रोड्यूस कमेटी (एपीसी) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उप संचालक कृषि डॉ के.के वैद्य, उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. आर.ए. सेन, सहायक संचालक मत्स्य विभाग श्री नितिन वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर श्री जैसवाल ने कृषि, मार्कफेड, बीज प्रमाणीकरण विभागों के प्रमुख बिन्दुओं जिनमें खरीफ फसलों के क्षेत्रफल, उत्पादन एवं उत्पादकता, डीएपी के स्थान पर अन्य वैकल्पिक उर्वरकों, जिले में उर्वरक की उपलब्धता डबल लॉक केन्द्रों के आधुनिकीकरण, उर्वरक वितरण की कार्ययोजना, सिंचाई के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर के प्रयोग, प्रयोगशालाओं में मिट्टी परीक्षण, फॉर्मर रजिस्ट्री, नरवई प्रबंधन, बीज प्रमाणीकरण, मण्डियों में संचालित योजनाओं की समीक्षा की।

कलेक्टर श्री जैसवाल ने खरीफ वर्ष 2024 की समीक्षा करते हुए फसल जौ, ज्वार, बाजरा, मक्का, कोदो कुटकी एवं सोयाबीन का क्षेत्रफल बढ़ाने के लिए प्रयास करने के डीडी एग्रीकल्चर को निर्देश दिए। साथ ही खरीफ फसलों को ध्यान में रखते हुए उर्वरक को उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। पिछले वर्ष 2 हजार हेक्टेयर में ड्रिप स्प्रिंकलर का प्रयोग किया गया जिसे बढ़ाकर 5 हजार हे. में करने के निर्देश भी दिए।कलेक्टर ने कृषि अभियांत्रिकी को हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के बारे में किसानों को जागरूक करने के लिए कहा। आपने जिले में किसानों के फॉर्मगेट ऐप पर पंजीयन बढ़ाने के निर्देश  भी दिए।

उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने उद्यानिकी फसलों जिनमें फल, सब्जी, मसालों, पुष्प आदि के क्षेत्र विस्तार के निर्देश दिए। और कहा कि किसानों को अटल भू जल योजना का लाभ दें एवं पीएफएमई योजना में प्रगति बढ़ाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने पशुपालन एवं  डेयरी विभाग की समीक्षा के दौरान  पशुओं के नस्ल सुधार, पशुपोषण, वित्तीय पोषण राष्ट्रीय पशुधन मिशन, कृत्रिम गर्भाधान एवं मुख्यमंत्री डायरी प्लस योजना आदि कार्यों की जानकारी ली और उन्होंने पशुओं में मुंह खुरी रोग के कम टीकाकरण होने पर नाराजगी व्यक्त की और टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने मत्स्य विभाग को मत्स्य पालन के लिए तालाबों को पट्टे पर कराने के निर्देश दिए और मत्स्य बीज के उत्पादन की तैयारी के लिए भी निर्देशित किया। कलेक्टर ने समितियों के खाद लाइसेंस के नवीनीकरण एवं कस्टम हायरिंग केंद्र के आवेदन के ऋण मंजूर करने के भी निर्देश दिए। साथ ही  जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को कृषि संबंधी ऋण वितरण देने के निर्देश दिए।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements