कृषि मंत्रालय के अधिकारी देपालपुर के उन्नत किसानों से मिले
20 जून 2025, (शैलेष ठाकुर, देपालपुर): कृषि मंत्रालय के अधिकारी देपालपुर के उन्नत किसानों से मिले – किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली के संयुक्त संचालक डॉ. विक्रांत सिंह ने गत दिनों देपालपुर क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत माचल व शाहपुरा में किसानों से चर्चा की । आपने गेहूं की ड्यूरम और स्टेम वैरायटियों की जानकारी ली। साथ ही किसानों से बीज दर , सिंचाई और सिंचाई का तरीका , बीजों के इस्तेमाल का तरीका संबंधी प्रश्न पूछे । साथ ही कौन सी नवीन प्रणालियों का उपयोग अपनी फसल उत्पादन में कर रहे इस बाबत जानकारी ली । आपने उत्पादित गेहूं की ड्यूरम एवं स्टेम वैरायटी कहां बेचने ,दाम , लागत और मुनाफा संबंधी सारी जानकारियां ली । डॉ सिंह ने किसानों द्वारा अधिक उत्पादन लेने के लिए क्या नवाचार किए जा रहे हैं इस पर भी चर्चा की ।
चर्चा के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी इंदौर श्री एस आर एस्के, सहायक संचालक कृषि श्री डी.एस.वर्मा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विकासखंड देपालपुर श्री जितेंद्र चारेल, कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती एकता व्यालसा एवं सुश्री दिव्यांशी गंगराड़े एवं क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक श्री लाखन सिंह गहलोत , श्री गजानंद खादीवाला, श्री सालिगराम , श्री जगदीश, श्री हुकुम एवं गांव के अन्य किसान उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: