ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मिले कृषि मंत्री से
इंदौर। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अपनी प्रमुख मांगों के संदर्भ में गत दिनों राज्य के कृषि मंत्री श्री सचिन यादव से भोपाल में मिला। कृषि मंत्री ने 15 दिनों में मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि दिवाली मिलन के इस कार्यक्रम के तहत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री श्री सचिन यादव से संघ ने ग्रेड पे में सुधार और स्थायी यात्रा भत्ता में वृद्धि करने जैसी प्रमुख मांगों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर विभागीय मंत्री ने 15 दिन में उक्त मांगों का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रांतीय अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी, महामंत्री श्री दिलीप उपाध्याय, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री लमानिया, प्रांतीय सचिव श्री एस.एस. गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष इंदौर श्री निश्छल जोशी और जिलाध्यक्ष इंदौर श्री पी. सोहनी शामिल थे।