राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा में किया ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी का शुभारम्भ

13 जून 2023, हरदा: कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा में किया ग्रीष्मकालीन मूंग खरीदी का शुभारम्भ – कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को हरदा में छीपानेर रोड़ हरदा स्थित एक वेयरहाउस में समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने कहा कि इस वर्ष मूंग की खरीदी के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य गत वर्ष की तुलना में बढ़ाया गया है, जो आगामी वर्षों में भी बढ़ाया जाता रहेगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री गजेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत जिला पंचायत सदस्य श्री ललित पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

श्री पटेल ने कहा कि आज से ही पूरे प्रदेश में मूंग फसल की खरीदी प्रारंभ हो गई है। पूरे प्रदेश में 2 लाख 75 हजार किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग फसल बेचने के लिए पंजीयन कराए हैं और लगभग 8 लाख 75 हजार हेक्टेयर में जमीन में किसानों ने मूंग की फसल बोई। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में 25 से 26 प्रतिशत रकबा बढ़ा है। उन्होने किसानों से अपील की कि समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिये आते समय मूंग को साफ करके लायें। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग के लिये नहर से सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की भलाई का निर्णय लिया है। एक साल में तीसरी फसल लेने से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। किसानों को उनकी उपज का बेहतर मूल्य दिलाने का प्रयास सरकार कर रही है। खेती को लाभ का धन्धा बनाकर किसान की आय दुगुनी करने के लक्ष्य को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार कार्य कर रही है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement