राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को अब तक 4 हजार करोड़ से अधिक का कृषि ऋण वितरित

31 अगस्त 2021, रायपुर ।  किसानों को अब तक 4 हजार करोड़ से अधिक का कृषि ऋण वितरित – इस साल खरीफ सीजन के लिए 5300 करोड़ रूपए कृषि ऋण के रूप में किसानों को उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 4 हजार 325 करोड़ 27 लाख रूपए का ऋण किसानों को दिया जा चुका है, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 82 प्रतिशत है।    

कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में जैविक खाद के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किसानों को वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट खाद भी कृषि ऋण के रूप में उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सहकारी समितियों में की गई है। अब तक किसानों ने 2 लाख 79 हजार 400 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उठाव कृषि ऋण के रूप में किया है, जिसकी कुल कीमत 27 करोड़ 94 लाख रूपए है।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement