राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विभाग बड़वानी ने रबी सीजन की बनाई कार्ययोजना

22 अक्टूबर 2025, बड़वानी: कृषि विभाग बड़वानी ने रबी सीजन की बनाई कार्ययोजना – बड़वानी जिले में रबी वर्ष 2025-26 हेतु 188110 हेक्ट्यर में रबी की फसलों की बुआई की जाना है, जिसमें गेहूं 96150 हेक्टर में, चना 36700 हेक्टर, मक्का 41800 हेक्टर में एवं 13460 हेक्टर में अन्य फसलों की बुआई किया जाना प्रस्तावित है। विगत वर्ष में किसानों के द्वारा बुआई की गई, गेहूं, चना की किस्मों का उत्पादन अच्छा रहा।

जिले में कुल बीज 104103 क्विंटल का लक्ष्य रखा गया, जिसके विरूद्ध 96523 क्विंटल की उपलब्धता है एवं कुल उर्वरक 72100  मीट्रिक  टन का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरूद्ध उर्वरक 23350  मीट्रिक  टन भण्डारित है । रबी वर्ष 2025-26 हेतु लंबी अवधि में पकने वाली  गेहूं  बीज किस्में एचआई -8759, एचआई-8498, एमपीओ 1106, एचआई -8713, एचआई -8737, एचआई -1605, एचआई -1655 मध्यम या कम अवधि मे पकने वाली किस्में – एचआई-1650, एचआई-1634, एचआई-1636, डीबीडब्ल्यू -303, जीडब्ल्यू-322, जीडब्ल्यू-366, एचआई-1544, जीडब्ल्यू-173, (9) स्वा-1 किस्में है, इसके अलावा बायो-फोर्टिफाइड  गेहूं  किस्में है, जिसमें अधिक मात्रा में आयरन, जिंक व प्रोटीन मात्रा अधिक रहती, ऐसी किस्में जैसे एचआई -1650, एचआई-1634, एचआई-1636, डीबीडब्ल्यू-303, एचआई-8830, एचई-8759, डीबीडब्ल्यू-372, डीबीडब्ल्यू-371, डीबीडब्ल्यू-332, आदि  गेहूं की किस्मों की बुआई करे एवं दैनिक उपयोग में शामिल करे, जिससे कुपोषण व अन्य)  बीमारियों की समस्याओं को कम किया जा सके।

Advertisement
Advertisement

चना फसल की प्रमुख  किस्में  आरव्हीजी-204, आरव्हीजी -203, आरव्हीजी -202, आरव्हीजी -205, जेजी-12, जेजी-16, जेजी-36, जेएकेआई -9218, जेजी -315, जेजी -21 आदि उपरोक्त किस्मों का जिले में विगत वर्षों में उत्पादन अच्छा रहा है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने  किसानों से अपील की है कि उक्त  गेहूं  व चना बीज की किस्मों हेतु क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी एवं विकासखंड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क कर बीज की किस्मों की उपलब्धता की जानकारी ली जा सकती है। साथ ही उक्त किस्मों की बुआई कर अधिकतम पैदावार ली जा सकती है ।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement