राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विक्रेताओं को मिले डिप्लोमा प्रमाण पत्र बालाघाट

04 नवंबर 2024, बालाघाट: कृषि विक्रेताओं को मिले डिप्लोमा प्रमाण पत्र बालाघाट – सबमिशन आन एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एजेंसी (आत्मा) द्वारा संचालित एक बर्षीय‌ ( DAESI ) डिप्लोमा मे शामिल कृषि आदान विक्रेताओं को कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र वितरित किए गये। कृषि प्रसार सेवाओं के अंतर्गत जिले में उक्त प्रशिक्षण तीन नोडल प्रशिक्षण संस्थानो कृषि विज्ञान केन्द्र बडगांव किरनापुर, कृषि महाविद्याल व कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केंद्र मुरझड वारासिवनी में संचालित हुए। अंतिम परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण 105 आदान विक्रेताओ को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनमें कृषि महाविद्यालय वारासिवनी से श्री भुमेश्वर पटले, कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र से श्री नवनीत राणा, कृषि विज्ञान केन्द्र से श्री लेखराम देशमुख ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीनों को मेडल से सम्मानित किया । कार्यक्रम में परियोजना संचालक आत्मा सुश्री अर्चना डोंगरे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा देसी डिप्लोमा कोर्स के उद्देश्य एवं विक्रेताओं की भूमिका ,देसी डिप्लोमा अंतर्गत मैनेज हैदराबाद एवं सियेट भोपाल की भूमिका, उत्तरदायित्व आदि बताये । इस अवसर पर उपसंचालक कृषि श्री राजेश खोबरागड़े, वैज्ञानिक डॉ आर एल राउत, डॉ शरद बिसेन, डॉ आर के ठाकुर, डॉ अतुल श्रीवास्तव ,डॉ रमेश अमूले ,श्री अगासे, उप परियोजना संचालक आत्मा श्री सुनील कुमार सोने, फेसीलिटेटर श्री आर एल हनवत,आत्मा समिति सदस्य श्री अभिलाष सूर्यवंशी, श्रीमती वर्षा मेश्राम ,श्री विनय उइके ,श्री जगदीश कुटारिये, श्री राजेश परिहार ,श्री सागर चंद्रवंशी, श्री सुरज लिल्हारे आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में प्रतिभागी श्री संकेत राठौर ने बेहतर तरीके से कृषि सेवा केन्द्र संचालन के लिए मार्गदर्शन किया।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements