राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि वैज्ञानिक राष्ट्रीय प्राथमिकता के आधार पर कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें: डॉ. पीके घोष

03 जुलाई 2024, पटना: कृषि वैज्ञानिक राष्ट्रीय प्राथमिकता के आधार पर कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करें: डॉ. पीके घोष – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में दिनांक 01 जुलाई 2024 को तीन दिवसीय संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक का शुभारंभ हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की जा रही है ।

इस अवसर पर डॉ. पी. के. घोष, संस्थापक निदेशक एवं कुलपति, भा.कृ.अनु.प. – राष्ट्रीय जैविक स्ट्रैस प्रबंधन संस्थान, रायपुर, छत्तीसगढ़ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे I डॉ. घोष ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सुझाव दिया कि प्रत्येक वैज्ञानिक 4-5 परियोजनाओं में ही कार्य करें, जिससे उनके कार्यों की उत्पादकता बनी रहेगी I उन्होंने कार्यक्षमता बढ़ाने तथा टीम की भावना से कार्य करते हुए बहु-विषयक अनुसंधान कार्यों पर ध्यान केंद्रित करने की बात कही I साथ ही उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अपने कार्यों का प्राथिमिकीकरण करने के बाद ही उसका निष्पादन करें I उन्होंने यांत्रिकीकरण के माध्यम से किसानों के लागत मूल्य कम करने पर जोर दिया I

इससे पूर्व, डॉ. अनुप दास ने संस्थान की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी I उन्होंने संस्थान द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं का मूल्यांकन किया एवं इसमें सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए I उन्होंने अत्याधुनिक तकनीकों पर बल देते हुए युवा वैज्ञानिकों से नये महत्वपूर्ण अनुसंधान कार्य करने का आह्वान किया I साथ ही उन्होंने किसानों तक कृषि तकनीकों को पहुंचाने के लिए संस्थान द्वारा चलाए जा रहे प्रसार कार्यों की जानकारी भी दी I

इस बैठक में लगभग 100 परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी और प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी तथा नए शामिल किए जाने वाले परियोजनाओं पर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक के दौरान पटना मुख्यालय, राँची, बक्सर और रामगढ़ केन्द्रों के विभागाध्यक्ष एवं कुल 60 से अधिक वैज्ञानिकगण उपस्थित थे I

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements