राजस्थान में किसानों की बल्ले बल्ले, इतने रुपए आएंगे हाथ में
22 फ़रवरी 2025, भोपाल: राजस्थान में किसानों की बल्ले बल्ले, इतने रुपए आएंगे हाथ में – राजस्थान क्षेत्र के किसानों की बल्ले बल्ले हो गई है क्योंकि वहां की सरकार ने किसानों के लिए अपने बजट में न केवल विभिन्न घोषणाएं की है वहीं एक योजना में तो एक हजार रूपए भी बढ़ दिए है और इसके बाद किसानों के हाथ में नौ हजार रूपए आएंगे.
राजस्थान सरकार ने बजट में किसानों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब किसानों को हर साल 9,000 रुपये मिलेंगे. इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली 6,000 रुपये की राशि में राज्य सरकार अतिरिक्त 3,000 रुपये जोड़कर किसानों को सहायता प्रदान करेगी. पिछले साल 2024 में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा 2,000 रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की थी. अब, वित्त मंत्री ने इसमें 1,000 रुपये की और बढ़ोतरी कर दी है, जिससे किसानों को अब कुल 9,000 रुपये सालाना मिलेंगे. राज्य सरकार ने 2023 के विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में किसानों को सालाना 12,000 रुपये देने का वादा किया था. फिलहाल, केंद्र सरकार 6,000 रुपये और राज्य सरकार 3,000 रुपये देगी. सरकार आगामी वर्षों में इस सहायता राशि को 12,000 रुपये तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: