राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने ग्रामीण कृषकों से किया संवाद

06 जून 2025, छतरपुर: कृषि वैज्ञानिकों एवं अधिकारियों ने ग्रामीण कृषकों से किया संवाद – छतरपुर जिले में कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में बुधवार को नौगांव विकासखंड के अंतर्गत मऊ सहानिया, सहानिया एवं बिलहरीइन में तीनों ग्रामों में डॉ. कमलेश अहिरवार (वैज्ञानिक, उद्यानिकी) के द्वारा गर्मियों में उद्यानिकी के सामयिक कार्य, बेर में शीर्ष कार्य प्रणाली (पेंदी बेर) बनाने की विधि, मृदा परीक्षण, बीज उपचार, हरी खाद बनाने की विधियां, ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, फल, फूल एवं सब्जियों की नवीनतम किस्मों के बारे में विस्तार से बताया गया। डॉ. राजीव कुमार सिंह वैज्ञानिक एग्रोनॉमी द्वारा खरीफ फसलों में लगने वाले विभिन्न खरपतवार के नियंत्रण एवं नवीन तकनीकों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही खरीफ फसलों की नवीनतम किस्मों एवं नरवाई जलाने से नुकसान के बारे में किसानों को बताया गया।

छतरपुर जिले में विकसित कृषि संकल्प अभियान 2025 का  शुभारंभ 29 मई 2025 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गौरिहार ब्लॉक से किया गया था। जिसके  12 जून तक चलने वाले अभियान की योजनाबद्ध गतिविधियों आयोजित की जाएगी।इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य कृषकों को नवीनतम कृषि तकनीकों, जलवायु अनुकूल खेती और केंद्र व राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से अवगत कराना है, जिससे उनकी उत्पादकता एवं आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। 29 मई से 4 जून तक कुल 168 गाँवों में आयोजित कार्यक्रमों में कृषकों एवं महिलाओं की सक्रिय सहभागिता रही। इस अवधि में कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) छतरपुर की वैज्ञानिक टीम ने किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन, स्थल पर कीट-रोग पहचान, बीज एवं उर्वरक परामर्श, जलवायु आधारित समाधान, लाइव प्रदर्शन, एवं कृषि रथ के माध्यम से सेवा प्रदान की। आगामी 12 जून तक कृषि रथ एवं वैज्ञानिक भ्रमण, खरीफ बीज प्रचार, आईडब्ल्यूएम व आईपीएम तकनीक प्रसार, महिला कृषकों के लिए विशेष प्रशिक्षण, एससी एवं एसटी कृषकों के लिए योजनाओं से जुड़ाव तथा डीबीटी योजनाओं की ऑन स्पॉट सहायता जैसी गतिविधियाँ संचालित की जाएंगी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements