राज्य कृषि समाचार (State News)

मांग अनुसार (ऑन डिमांड ) श्रेणी में कृषि यंत्र उपलब्ध

3 सितम्बर 2021, भोपाल मांग अनुसार (ऑन डिमांड ) श्रेणी में कृषि यंत्र उपलब्ध – कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल द्वारा  निम्न लिखित यंत्रों को मांग अनुसार (ऑन डिमांड) श्रेणी में रखा गया है। इच्छुक कृषक अपने अभिलेखों (भूमि के लिए बी 1,जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते हैं । उल्लेखनीय है कि इन यंत्रों हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा। यह यंत्र  निम्न हैं -पशु निवारक बायो अकॉस्टिक यंत्र ,पावर हैरो ,हैप्पी सीडर /सुपर सीडर,बेलर ,हे रेक,बैकहो ट्रेक्टर चलित (35 एचपी  से अधिक ट्रैक्टर  हेतु ) और न्यूमेटिक प्लांटर।

इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में ड्रिप , मिनी माइक्रो स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर के लिए  प्रज्जल आत्मनिर्भर अंतर्गत चयनित बुधनी और नसरुल्लागंज  के लिए प्राप्त लक्ष्यों का विकासखण्डवार और मद वार विभाजन 3  सितंबर को किया जाएगा। इस योजना के फसल सामग्री में वही कृषक आवेदन कर सकेंगे जो जिले के आदर्श विकासखंड के अंतर्गत आते हैं |

Advertisements
Advertisement5
Advertisement