बुरहानपुर में कृषि आदान समीक्षा बैठक आयोजित
14 अगस्त 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर में कृषि आदान समीक्षा बैठक आयोजित – कलेक्टर श्री हर्ष सिंह की अध्यक्षता में गत दिनों कृषि विभाग, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विस्तृत रूप से विभागीय कार्यों की गहनता से समीक्षा की गई।
कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने कृषि विभाग को जिले में रासायनिक उर्वरक की प्रतिदिन की प्रगति एवं क्षेत्रवार उर्वरक की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। और कहा कि तिलहन मिशन (वेल्यु चेन) अंतर्गत किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करे, प्राकृतिक खेती में किसानों का अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर प्रेरित करें। सहकारिता विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि समितियों में उर्वरक का भंडारण कर किसानों को वितरण किया जावे, अल्प अवधि ऋण की वसूली की पूर्ति की जाए तथा केसीसी धारक किसानों का फसल बीमा भी किया जाए। उद्यानिकी विभाग को पीएमएफएमई योजना में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करने तथा पावर टिलर, मिनी ट्रेक्टर के भौतिक लक्ष्यों की वरिष्ठालय से मांग करने के निर्देश दिये गये। पशुपालन विभाग को पशुओं का बीमा कराने के निर्देश दिए, वही दुग्धसंघ को समितियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मत्स्य पालन करने वाले किसानों का प्रशिक्षण आयोजित करें एवं मत्स्य पालन करने वाले किसानों को मत्स्य किसान कार्ड का वितरण भी किया जाए। कृषि यंत्रीकरण अंतर्गत सुपर सीडर के लक्ष्यों की पूर्ति करने के निर्देश दिए तथा मंडी में व्यापारियों द्वारा समय पर पहुँच कर किसानों की उपज खरीदी किये जाने के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


