राज्य कृषि समाचार (State News)

बुरहानपुर में कृषि आदान समीक्षा बैठक संपन्न

14 अक्टूबर 2024, बुरहानपुर: बुरहानपुर में कृषि आदान समीक्षा बैठक संपन्न – कलेक्टर  कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में गत दिनों कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित  की गई ।

बैठक में कृषि विभाग को निर्देशित किया गया  कि, प्राकृतिक खेती के रकबे को बढ़ाने के लिये प्रयास किया जाए एवं योजनान्तर्गत  गेहूं  एवं चना प्रदर्शन के ऑन लाइन  पंजीयन कराना सुनिश्चित करें, साथ ही समितियों में बीज भंडारण समय पर सुनिश्चित कराये  जाएं । जिले में उर्वरक की उपलब्धता के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।  वहीं  धुलकोट/बोरी/दाहिंदा क्षेत्र में स्थान चयनित कर नवीन डबललॉक केन्द्र खोलने एवं उर्वरक स्टॉक का सत्यापन करने के निर्देश दिये ।

बैठक में सहकारिता विभाग को समितियों से समन्वय कर कार्य करने की बात कही गई। उपायुक्त सहकारिता को निर्देशित किया गया कि समितियों  में  भंडारित उर्वरकों के भौतिक स्कंध एवं पीओएस स्कंध का मिलान कर अवगत  कराएं । कलेक्टर ने उद्यानिकी विभाग को राज्य के बाहर वर्धा की अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण कराने, पीएमएफएमई योजना में प्राप्त लक्ष्यों की पूर्ति प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया कि योजना के तहत कार्यों में प्रगति लाई जाए एवं नगर निगम से समन्वय कर आवारा पशुओं को पकड़कर कर गौशालाओं में भेजने हेतु कार्यवाही की  जाए । दुग्धसंघ को नवीन पार्लर स्थापना हेतु टेंडर जारी करने के निर्देश दिये गये। मत्स्य विभाग से किसान क्रेडिट कार्ड की स्वीकृति प्रतिशत एवं बैंकों को प्रस्तुत प्रकरणों का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने की बात कही गई। बैठक में संबंधित विभागों के  अधिकारीगण मौजूद  थे ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements