राजगढ़ में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
11 नवंबर 2024, राजगढ़: राजगढ़ में कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित – कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने गत दिनों कलेक्टोरेट सभागार में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की योजनावार समीक्षा की। इस दौरान बैठक में उपसंचालक कृषि श्री हरीश मालवीय भी उपस्थित रहे।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए की सभी कृषि विस्तार अधिकारी गांवों में किसानों के बीच जाएं। उनकी समस्याओं को जानें। अब बोनी का समय है, किसानों को उचित सलाह दें। कलेक्टर ने सभी कृषि विस्तार अधिकारियों को निर्देश दिए कि सोसाइटियों से किसानों के रकबा अनुसार ही खाद दिया जाए। इसे गंभीरता से लें। सोसाइटियों का निरीक्षण करें।
कलेक्टर ने कहा कि सभी फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर भी सोसायटियों पर निगरानी रखेंगें। जिन सोसाइटियों में रकबा से ज्यादा खाद जा रहा, उन सोसायटियों पर कार्यवाही करें, प्रस्ताव जिले में भी भेजें।वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों की सैलरी रोकने एवं नरसिंहगढ़ अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उप-संचालक कृषि को निर्देश दिए कि अक्टूबर में खाद की रैंक पांइट से सोसाइटियों को कितना मिला है, प्राइवेट को कितना मिला व डबल लॉक में कितना खाद गया। इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: