राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि आदान विक्रेता संघ ने दुकानदारों को फर्जी पत्रकारों से किया आगाह

शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों का व्यापार करें

01 जुलाई 2025, इंदौर: कृषि आदान विक्रेता संघ ने दुकानदारों को फर्जी पत्रकारों से किया आगाह – ट्यूब चैनल के नाम पर पत्रकार बनकर यूरिया एवं डीएपी के सिर्फ भाव पूछ कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह एक बार फिर मध्य प्रदेश में सक्रिय हो गए हैं। मप्र कृषि आदान विक्रेता संघ ने कृषि आदान विक्रेताओं को ब्लैकमेल करने वाले ऐसे फर्जी पत्रकारों से आगाह करते हुए सावधान रहने की अपील  है।

श्री संजय कुमार रघुवंशी , सचिव, कृषि आदान विक्रेता संघ ,भोपाल ने बताया कि ये लोग किसान बनकर अपने जेब में उल्टा मोबाइल रखकर कृषि आदान दुकानों पर पहुंचकर यूरिया एवं डीएपी के भाव पूछ कर वीडियो बना लेते हैं । उसके बाद उनके अन्य साथी दुकानदार  को वीडियो भेज कर ब्लैकमेलिंग करके लाखों रुपए की वसूली का दबाव बनाते हैं और सेटिंग नहीं होने पर कृषि विभाग में वीडियो भेज कर FIR दर्ज करने की धमकी देकर अवैध वसूली करते हैं। एक मामले में वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग की कोशिश कर डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई । इस प्रकार के मामले कई जिलों में सामने आए हैं, जहां फर्जी पत्रकार दुकानों पर जाकर यूरिया एवं डीएपी के सिर्फ भाव पूछते हैं और चुपचाप रिकॉर्डिंग करके बाद में व्यापारी को ब्लैकमेल करते हैं।अतः सभी उर्वरक व्यापारियों को सूचित एवं सचेत किया जाता है कि यूरिया, डीएपी एवं अन्य उर्वरक शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से एक रुपए भी अधिक में बेचने की कोशिश न करें एवं ऐसे लोगों की ब्लैकमेलिंग से बचें। सभी उर्वरक व्यापारी साथी शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरकों का व्यापार करें।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement