कटनी में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण आयोजित
11 जून 2024, कटनी: कटनी में कृषि उद्यमी प्रशिक्षण आयोजित – मध्य प्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित विकास खंड बड़वारा के ग्राम पंचायत भवन सुतरी में ग्राम सुतरी एवं मोहनी के प्रोजेक्ट उन्नति के अंतर्गत मनरेगा में 100 दिवस कार्य कर चुके 35 महिला एवं पुरुषों को 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी के संचालक श्री पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण समन्वयक श्री सुनील रजक एवं श्री अनुपम पांडे के सहयोग से आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान उन्नतशील बीजों के गुण प्रजनक आधार एवं प्रमाणित बीज से अधिक उत्पादन प्राप्त करने शुष्क खेती के अंतर्गत ज्वार बाजरा एवं मक्का उत्पादन, पौध प्रसारण के अंतर्गत ग्राफ्टिंग बडिंग एवं लेयरिंग औषधीय पौधे उन्नत कृषि यंत्रों के अंतर्गत खेत की जुताई मेड बनाने वाले बुवाई, निंदाई,गुड़ाई, दवा छिड़कने, कटाई एवं गहाई के यंत्रों की जानकारी दी गई। पशुपालन के अंतर्गत पशुपालन से लाभ गाय एवं बकरी की उन्नत नस्ल, संतुलित पशु आहार चारा, विभिन्न रोग एवं उनके नियंत्रण तथा टीकाकरण आदि की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कृषक श्री राकेश उपाध्याय पंचायत सचिव श्री शिवलाल कुशवाहा रोजगार सहायक श्री पुष्पराज पटेल कृषक श्री गोरेलाल एवं श्री रामकिशोर यादव तथा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।