राज्य कृषि समाचार (State News)

सीहोर जिले के किसानों को सब्जी और सोयाबीन फसल के लिए सलाह

31 जुलाई 2024, सीहोर: सीहोर जिले के किसानों को सब्जी और सोयाबीन फसल के लिए सलाह – सीहोर जिले के किसानों को कृषि  वैज्ञानिकों ने सब्जी और सोयाबीन फसल के लिए समसामयिक सलाह दी है।

खरीफ फसल सोयाबीन, उड़द, अरहर, मक्का, बाजरा, की फसलों की बुवाई को एक माह हो चुके हैं। सोयाबीन की फसल में ब्लू बीटल, चक्र भृंग, सफेद मक्खी, मक्का में इल्ली, ज्वार में तना छेदक, मूंगफली में सफेद सुंडी, रस सूचक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। समन्वित कीट नियंत्रण के अंतर्गत प्रकाश प्रपंच, फेरोमेन ट्रैप, टी-आकार की खूंटी, जैविक व रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करें। अनुशंसित मात्रा में अनुशंसित रसायनों को नेपसेक स्प्रेयर या ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर से 400-500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर व पावर स्प्रेयर से 120 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर छिड़कें।

खरपतवार नाशक छिड़कने के लिए फ्लेट जेट व कीटनाशकों के लिए कोन नोजल का उपयोग करें।कृषि वैज्ञानिक के अनुसार सोयाबीन में कीट नियंत्रण. पत्ती काटने वाले कीट के लिए क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन में तना मक्खी व सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए थायोमिथाक्जाम 12.6 + लेम्डा सायहॅलोथ्रीन 9.5 मात्रा 125 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन में चक्र भृंग कीट के लिए टेट्रानीलीप्रोल 18.18 एस.सी. मात्रा 250 से 300 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। मूंग व उड़द में सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए खेत में पीले चिपचिपे ट्रैप 15 से 20 प्रति हेक्टेयर व थायोमिथाक्जाम 25 डब्ल्यू. जी. मात्रा, 125 ग्राम प्रति हेक्टेयर या बीटासायफ्लूथ्रिन 8.49 + इमिडाक्लोप्रिड 19.8 मात्रा 350 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें।

कृषि वैज्ञानिक के अनुसार मक्का में फाल आर्मी वर्म इल्ली के नियंत्रण के लिए नीम तेल 1500 पी.पी.एम. मात्रा 5 मिली प्रति लीटर या जैविक कीटनाशक बैसिलस थुरिंजिनिसिस मात्र 2 ग्राम प्रति लीटर या क्लोरएन्ट्रानिलिप्रोल 18.5 एस.सी. मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें।धान में रस सूचक कीट के लिए एसिटामिप्रिड 20 एस.पी. या थायोमिथाक्जाम 25 डब्ल्यू. जी. मात्रा 125 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। पत्ती लपेटक कीट के लिए प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी. मात्रा 1.25 लीटर प्रति हेक्टेयर छिड़कें। ग्रीष्मकालीन सब्जियों में  सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए बीटासायपलूथिन 8.49 + 350 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। इमिडाक्लोप्रिड 19.8 मात्रा सब्जी उत्पादन. कद्दू वर्गीय लौकी, गिलकी, करेला, तोरई, खीरा, कद्दू लगाने के लिए थाली बनाएं। पूर्व में तैयार टमाटर, बैंगन, मिर्च, व अगेती फूलगोभी की पौध खेत में  रोपें ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements