राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं की फसल पर मौसम की मार, इसलिए जारी की सलाह

21 फ़रवरी 2025, भोपाल: गेहूं की फसल पर मौसम की मार, इसलिए जारी की सलाह – अभी भले ही गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू नहीं हुआ है लेकिन इस मौसम के कारण गेहूं की फसल पर असर जरूर हो सकता है वहीं फसल पर बीमारियां होने का भी खतरा होने से कृषि वैज्ञानिकों ने इनकार नहीं किया है। चूंकि हमारे देश में किसानों द्वारा गेहूं का उत्पादन किया जाता है इसलिए भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान के वैज्ञानिकों ने किसानों के लिए सलाह जारी की है ताकि गेहूं की फसल को बीमारियों से बचाया जा सके।

भारत में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण अनाज फसल के रूप में गेहूं का महत्वपूर्ण स्थान है। मुख्य रूप से, यह देश के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में सबसे ज्यादा खाये जाने वाला अनाज है। भारत ने वैश्विक स्तर पर एक महत्वपूर्ण गेहूं उत्पादक के रूप में अपनी जगह बनाई है, जो चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। दूसरी फसलों की तुलना में विश्व व्यापार के संदर्भ में गेहूं सर्वाधिक है। वैश्विक बाजार में भारतीय गेहूं की मांग हर वर्ष बढ़ती जा रही है।गेहूं का अच्छा उत्पादन भारतीय अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में देश में गेहूं का अच्छा उत्पादन होना ज़रूरी है। लेकिन लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से गेहूं की फसल पर कई रोगों का खतरा बढ़ गया है।

Advertisement
Advertisement

विशेषकर रतुआ की निगरानी करते रहें

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम को ध्यान में रखते हुए गेहूं की फसल में रोगों, विशेषकर रतुआ की निगरानी करते रहें। अगर रतुआ रोग की पुष्टि होती है तो प्रोपिकोनाजोल 25 ईसी का एक छिड़काव करें। एक लीटर पानी में एक मिली रसायन मिलाया जाना चाहिए और इस प्रकार 200 मिली फफूंदनाशक को 200 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ गेहूं की फसल में छिड़काव किया जाना चाहिए। वैज्ञानिकों के मुताबिक़ काला, भूरा अथवा पीला रतुआ आने पर किसान फसल में डाइथेन एम-45 (2.5 ग्राम/लीटर पानी) का छिड़काव करें। पीला रतुआ के लिये 10-20 डिग्री सेल्सियस तापमान उप्युक्त है। 25 डिग्री सेल्सियस तापमान से उपर रोग का फैलाव नहीं होता। भूरा रतुआ के लिये 15 से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ नमी यूक्त जलवायु आवश्यक है। काला रतुआ के लिये 20 डिग्री सेल्सियस से उपर तापमान और नमी रहित जलवायु आवश्यक है।  वैज्ञानिकों के अनुसार, गेहूं में लीफ एफिड (चेपा) पर लगातार नजर रखें। अगर लीफ एफिड की संख्या आर्थिक नुकसान के स्तर (ईटीएल: 10-15 एफिड /टिलर) को पार कर जाती हैं, तो क्विनालफॉस 25 प्रतिशत ईसी का इस्तेमाल करें। 400 मिली क्विनालफॉस को 200-250 लीटर पानी में मिलाकर एक एकड़ में छिड़काव करें। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement