खेतों में नैनो यूरिया, डीएपी के साथ जिंक भी डालें
17 फ़रवरी 2025, ग्वालियर: खेतों में नैनो यूरिया, डीएपी के साथ जिंक भी डालें – इफको द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर में तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आर. एस. शाक्यवार उप संचालक कृषि तथा विशेष अतिथि डॉ. एस.एस. कुशवाहा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केंद्र ग्वालियर थे। प्रशिक्षण में वैज्ञानिक डॉ. राजीव चौहान, डॉ. श्रीवास्तव एवं श्री बिसोरिया वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सहित ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री आर. एस. शाक्यवार के द्वारा सभी किसान भाइयों को कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम में जो जानकारियां ली हैं उन्हें अपने-अपने स्थान पर जाकर अपनाएं और अपनाने के उपरांत अपने गाँव में इसका प्रचार-प्रसार करें जिससे अन्य किसानों को भी इसका फ़ायदा पहुँचे का आव्हान किया, साथ ही नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु किसान भाइयों को सलाह दी। डॉ. कुशवाहा ने किसानों को नई तकनीकी अपनाते हुए खेती को लाभ का धंधा बनाने तथा नैनो उर्वरक, नैनो यूरिया, डीएपी, जिंक के उपयोग करने की सलाह दी। श्री आर. के. महोलिया क्षेत्र प्रबंध इफको ने सभी का धन्यवाद किया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: