धान उपार्जन कार्य में अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारी पर होगी कार्यवाही
17 दिसंबर 2025, अनूपपुर: धान उपार्जन कार्य में अनियमितता पाए जाने पर केंद्र प्रभारी पर होगी कार्यवाही – कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा है कि जिले के समस्त उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का सतत मॉनिटरिंग अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा किया जाए। यदि किसी उपार्जन केंद्र पर किसानों के उपार्जन की स्थिति में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है , तो संबंधित उपार्जन केंद्र प्रभारी के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा कर रहे थे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि किसानों द्वारा किए गए उपार्जन की जानकारी समय पर संबंधित पोर्टल पर अपलोड होना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए। उन्होंने रेडी टू ट्रांसपोर्ट, एफएक्यू , उपार्जन केंद्रों की गतिविधियों एवं स्व सहायता समूहों द्वारा किए जा रहे उपार्जन की स्थिति पर भी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कृषि विभाग द्वारा लेमन ग्रास उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी कोतमा अनुविभागीय अधिकारी जैतहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.के. सोनी सहित जिले के विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


