शहडोल जिले में हल्दी के लिए कार्रवाई 29 जुलाई को
23 जुलाई 2022, भोपाल: शहडोल जिले में हल्दी के लिए कार्रवाई 29 जुलाई को – संचालनालय उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी द्वारा वर्ष 2022 -23 में राज्य पोषित मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के अंतर्गत कंद वाली फसल हल्दी के लिए जिला शहडोल के भौतिक और वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं। इसमें भौतिक लक्ष्य 3.944 हेक्टर और वित्तीय लक्ष्य 2.761 लाख रुपए है। इसमें अनुसूचित जन जाति अनुदान राशि 70 हज़ार रु /हेक्टर है।
शहडोल जिले में हल्दी के लिए कार्रवाई 29 जुलाई को सुबह 11 बजे की जाएगी। उक्त योजना का क्रियान्वयन शासन द्वारा जारी मार्गदर्शी नियमों के अनुसार सुनिश्चित किया जाएगा।
विशेष सूचना – मध्यप्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को सुबह 8 बजे से 25 जुलाई को सुबह 8 बजे तक पेच अपग्रेडेशन की कार्रवाई होने के कारण एमपीएफएसटीएस पोर्टल पर गतिविधि बंद रहेगी।
महत्वपूर्ण खबर: 12 लाख टन चीनी निकासी की संभावना