राज्य कृषि समाचार (State News)

स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में आभा आईडी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

नागरिकों से आभा-आईडी बनवाने की अपील

06 मई 2024, भोपाल: स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में आभा आईडी निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल – मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) डिजिटल हेल्थ आईडी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे मरीज़ों को विशेषीकृत स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदाय में सुविधा होगी साथ ही आपातकाल में मरीज़ की स्वास्थ्य जानकारी सहजता से उपलब्ध होने पर चिकित्सकीय निर्णय त्वरित रूप से लिए जा सकेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मंत्रालय में स्वयं का आभा आईडी बनाया। उन्होंने नागरिकों से आभा आईडी बनवाने की अपील की है।

सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में निःशुल्क बनाई जा रही है “आभा-आईडी”

मरीजों को अपने चिकित्सकीय उपचार की जानकारी समग्र रूप से उपलब्ध करवाए जाने के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) सभी शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रतिदिन बनाई जा रही हैं । आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत बनाई जा रही इस आईडी से मरीज को दिए गए उपचार के सभी विवरण प्राप्त होंगे । आभा आईडी शासकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क बनाई जाती है। इसके लिए हितग्राही को अपना आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर लाना आवश्यक है । आभा आईडी ऐप के माध्यम से स्वयं भी बनाई जा सकती है।

Advertisement
Advertisement

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) डिजिटल हेल्थ आईडी के माध्यम से मरीज को पूर्व में दिए गए उपचार की सभी जानकारियां मिल सकेंगी। मरीज के उपचार के दौरान किसी भी अस्पताल अथवा चिकित्सक को इस आईडी के माध्यम से यह जानकारी मिल सकेगी कि मरीज़ पूर्व से किन बीमारियों से पीड़ित है एवं उसे क्या उपचार दिया गया है। आभा आईडी 14 अंकों का यूनिक नंबर है जिसके माध्यम से मरीज अपनी पैथोलॉजी रिपोर्ट, प्रिस्क्रिप्शन और उपचार डिजिटल रूप से प्राप्त कर कर सकते हैं।

डिजिटल स्वास्थ्य को मिलेगा बढ़ावा

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन भारत सरकार की एक फ्लैगशिप योजना है । इसका उद्देश्य देश में डिजिटल स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। इसके माध्यम से मेडिकल रिकॉर्ड का सुरक्षित रूप से स्टोर और एक्सेस करने की सुविधा मिल सकेगी।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

To view e-paper online click below link: https://www.krishakjagat.org/kj_epaper/Detail.php?Issue_no=36&Edition=mp&IssueDate=2024-05-06

To visit Hindi website click below link:

www.krishakjagat.org

To visit English website click below link:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement