पांढुर्ना में जैविक/प्राकृतिक साप्ताहिक हाट बाजार का हुआ शुभारम्भ
19 दिसंबर 2025, (उमेश खोड़े, पांढुर्ना): पांढुर्ना में जैविक/प्राकृतिक साप्ताहिक हाट बाजार का हुआ शुभारम्भ – आम जनता को स्वस्थ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने एवं जैविक / प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से पांढुर्ना कलेक्टर श्री नीरज वशिष्ठ , डीआईजी श्री राकेश सिंह एसपी श्री सुंदर सिंह कनेश , उप संचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप मोहोड़ ,नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप घाटोडे के द्वारा पांढुर्ना जिले में जैविक / प्राकृतिक साप्ताहिक हाट बाजार का शुभारंभ आज गुरुदेव कॉम्प्लेक्स, शुक्रवार बाजार ,पांढुर्ना में किया गया । इस दौरान कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने भी जैविक सामग्री खरीदी।
जैविक हाट के शुभारम्भ पर कलेक्टर श्री वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में लोग रासायनिक और जैविक दोनों खाद्य सामग्री का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन धीरे -धीरे उन्हें जैविक सामग्री के स्वाद और महत्व का अंतर समझ में आ जाएगा। जो किसान अभी जैविक खेती नहीं कर रहे हैं , वे भी इसकी तरफ आकर्षित हो रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि अपने गांव को जैविक खेती की ओर ले जाएं , ताकि पूर्व भारत की भांति लोगों को शुद्ध उत्पादन मिल सके। जबकि उप संचालक कृषि श्री सिंह ने कहा कि इस जैविक हाट में किसानों को ज़हर मुक्त अनाज, सब्जियां और फल मिलेंगे, जो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी होगा। साथ ही जिन जैविक किसानों को अब तक बाजार नहीं मिल रहा था , उन्हें भी अब बाजार मिलेगा। इससे आम जन और किसानों दोनों को सुविधा हो जाएगी।
इस पहले जैविक / प्राकृतिक साप्ताहिक हाट बाजार में पांढुर्ना जिले के 22 किसानों द्वारा जैविक सब्जियां , दूध मोगरा ,देशी बलहर ,देशी मटर, मैथी ,पालक ,टमाटर, बैगन, मिर्च , तुअर दाल, मोठ, खड़ी तुवर, ज्वर एवं मक्का आटा, घी, जैविक हल्दी , देशी केला, चकोतरा, नीम्बू ,संतरा आदि जैविक उत्पाद मुख्य रूप से बिक्री हेतु लाए गए थे। यह बाजार प्रत्येक गुरुवार को नगर पालिका के शुक्रवार बाजार के शेड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा।
इस अवसर पर एसडीएम सुश्री अलका एक्का , भाकिसं जिला अध्यक्ष श्री राजू जैसवाल , तहसील अध्यक्ष श्री प्रदीप खवसे,पांढुर्ना , श्री आशीष पराड़कर तहसील अध्यक्ष , श्री बंटी छगानी, नगर अध्यक्ष, भाजपा, जिला अध्यक्ष खाद बीज संघ श्री निकेश खानवे, उपाध्यक्ष श्री सीताराम कोरडे , जिला भाजपा, श्री अनिल कुमरे, जिला महामंत्री भाजपा, श्री अजय चौरे पूर्व विधायक , एसडीओ सुश्री अर्चना डोंगरे , एडीए श्री दीपक चौरसिया , एसए डीओ श्री विनोद लोखंडे , श्री योगेश भलावी, एवं विभागीय अधिकारी / कर्मचारी मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


