एक पेड़ मां के नाम
02 अगस्त 2024, जमशेदपुर: एक पेड़ मां के नाम – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर “एक पेड़ मां के नाम” जो संकल्प लेकर शुरू की गई योजना है, इसी के तहत आज पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन, लायंस क्लब जमशेदपुर, अग्रवाल युवा मंच, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन, गुजराती सनातन सहेली संस्था मिलकर बिस्टुपुर गोपाल मैदान और उसके आसपास 500 पौधे का वितरण कर रहे हैं और यह कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा।
इन संस्थाओं के पदाधिकारी ने बताया कि आधुनिकता के दौड़ में, उद्योग और विकास के नाम पर हमने पर्यावरण के साथ जो खेल किया है, जिस कारण आज काफी कुछ बदलाव आ रहा है। हम अपने आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ और सुंदर पृथ्वी देकर जाएं, जिससे उनका जीवन सुखद हो।इन लोगों का कहना था कि मां जिस प्रकार बच्चों की रक्षा करती है, उसी प्रकार पेड़ भी हमारी रक्षा करती है। गौरतलब है कि इन संस्थाओं द्वारा राह चलते प्रत्येक व्यक्ति को तरह-तरह के पौधा प्रदान कर रहे हैं और पौधारोपण के लिए जागरुक कर रहे हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: