अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के दल ने किया ग्रामों का भ्रमण
26 अगस्त 2025, बुरहानपुर: अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों के दल ने किया ग्रामों का भ्रमण – रविवार को कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. संदीप सिंह, वैज्ञानिक डॉ. कार्तिकेय सिंह, उपसंचालक उद्यान श्री एस.आर. चौहान, उपसंचालक कृषि श्री एम.एस.देवके द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों बख्खारी, भावसा, मोहद, चापोरा, नाचनखेड़ा आदि गांवों का भ्रमण किया गया।
भ्रमण के दौरान देखा गया कि, कृषकों के प्रक्षेत्र पर कुछ केले के पौधों पर प्रारंभिक अवस्था में सीएमवी वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे है। इस परिस्थिति को देखते हुए कृषकों को उपाय एवं सुझाव दिये गये। खेत के आसपास एवं अंदर नियमित सफाई करें। माह जुलाई-अगस्त में केले की रोपाई करने से बचे एवं उसके स्थान पर सनई ढेँचा की बुआई कर 40 से 45 दिन बाद इसकों खेत में हरी खाद के रूप में मिलाएं तत्पश्चात् केला की रोपाई करें। कीटों की रोकथाम हेतु ब्लू एवं येल्लो स्टीकी ट्रेप का उपयोग करें। रोग ग्रस्त पौधों को उखाड़कर खेत के बाहर फेंक दें या गड्डा खोद कर दबा दें । प्रभावित खेतों में बीमारी फैलाने वाले कीट यदि ज्यादा मात्रा में दिखाई दे तो नियंत्रण हेतु कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से सलाह लेकर आवश्यक रसायनों का छिड़काव करें ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: