विदिशा जिले में वृहद कृषक संगोष्ठी आयोजित
25 दिसंबर 2025, विदिशा: विदिशा जिले में वृहद कृषक संगोष्ठी आयोजित – जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में कृषि विकास को लेकर निरंतर प्रभावी कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कृषि विभाग नटेरन एवं एनजीओ सॉलिडरिडाड के संयुक्त प्रयास से ग्राम पंचायत वर्धा में एक वृहद कृषक संगोष्ठी सह किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सॉलिडरिडाड संस्था एवं यूरोपीय संघ इंडिया पार्टनरशिप के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य पुनर्योजी कृषि (रिजनरेटिव एग्रीकल्चर) एवं टिकाऊ खाद्य तेल उत्पादन को बढ़ावा देना रहा। पंचायत स्तर पर आयोजित इस हितधारक संवाद एवं परामर्श सम्मेलन में आर.ए.के. कॉलेज से सेवानिवृत्त प्रधान वैज्ञानिक डॉ. एम.डी. व्यास विशेष रूप से उपस्थित रहे।
विभागीय अधिकारियों द्वारा दी गई तकनीकी जानकारी – कृषि विभाग नटेरन के क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी श्री लक्ष्मण गुर्जर ने कृषकों को नरवाई प्रबंधन, उन्नत कृषि बीज, आधुनिक कृषि यंत्र, नवीन कर्षण क्रियाएं एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री तुलसा द्वारा कृषकों को जैविक खाद, जैविक उत्पादों, रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों तथा मृदा नमूना संग्रहण प्रक्रिया के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।
एनजीओ द्वारा टिकाऊ खेती पर मार्गदर्शन – एनजीओ प्रतिनिधियों द्वारा कृषकों को बताया गया कि भविष्य को ध्यान में रखते हुए किस प्रकार प्राकृतिक खेती अपनाई जा सकती है तथा रासायनिक उर्वरकों के न्यूनतम उपयोग से टिकाऊ एवं लाभकारी खेती को बढ़ावा दिया जा सकता है। साथ ही कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि विभाग,एफपीओ, एनजीओ एवं आईटीसी के समन्वय से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी गई।
अनुदान की जानकारी – आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अंतर्गत श्री शिवराज किरार एवं श्री मनोज शर्मा द्वारा कृषकों को वाटरशेड विकास, बिजली, सोलर पंप एवं कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
नरवाई प्रबंधन को लेकर जागरूकता शपथ – कार्यक्रम के उपरांत कृषि विस्तार अधिकारी श्री अभिषेक जैन द्वारा कृषकों को नरवाई प्रबंधन के महत्व से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि नरवाई संरक्षण से खेतों में जैविक कार्बन बढ़ता है, जिससे मृदा की जल धारण क्षमता, वायु संचार एवं मृदा संरचना में सुधार होता है। इसके पश्चात नरवाई प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत कृषकों को शपथ दिलाई गई।
जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे उपस्थित– कृषक संगोष्ठी में ग्राम पंचायत सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष श्री प्रहलाद सिंह कुशवाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री अभिनंदन धाकड़, कृषि सभापति कुं. गजेंद्र सिंह राजपूत, श्री बाबूलाल धाकड़, श्री सुनील यादव, श्री भगवत कुशवाह, श्री गया प्रसाद चैकसे, श्री धनराज धाकड़, श्री महेश धाकड़ सहित 150 से अधिक कृषक उपस्थित रहे। कृषि विभाग की ओर से कृषि विस्तार अधिकारी श्री सत्यम नेमा, श्री रजत जैन, श्री राघवेंद्र अहिरवार, सुश्री संगम रघुवंशी, श्री विकास शाक्य, मृदा प्रयोगशाला प्रभारी श्री अरविंद यादव एवं फसल बीमा समन्वयक श्री जितेंद्र यादव की सक्रिय सहभागिता रही।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


