राज्य कृषि समाचार (State News)

कटनी जिले के लिए 436 मीट्रिक टन एन पी के उर्वरक की खेप पहुंची

04 दिसंबर 2024, कटनी: कटनी जिले के लिए 436 मीट्रिक टन एन पी के उर्वरक की खेप पहुंची – जिले में पहले से ही मौजूद पर्याप्त खाद के बीच  गत रविवार की सुबह झुकेही रैक प्वाइंट पर कटनी जिले के लिए एन पी के 16ः16ः16 उर्वरक की 436 मीट्रिक टन की एक खेप पहुंची है। जिसे परिवहन कर कटनी लाया जा रहा है।जिले में किसानों को उर्वरक प्राप्त करने में कहीं कोई समस्या न हो, इसलिए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव स्वयं इसकी प्रतिदिन नियमित समीक्षा करते हैं। उर्वरक विक्रय केन्द्रों में अधिकारियों के दल द्वारा सतत जांच पड़ताल का कार्य जारी है। जिसमें उपलब्ध खाद की मात्रा, दर सूची, लायसेंस आदि का मुआयना कलेक्टर श्री यादव के निर्देश पर किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देश पर जांच का यह सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा।

जिला विपणन अधिकारी अमित तिवारी ने बताया कि रविवार को झुकेही पहुंची रैक से 436 मीट्रिक टन एन पी के उर्वरक का जिले के संस्थानों में आवंटन कर दिया गया है। कटनी डबल लॉक केंद्र को 96 मीट्रिक टन एन पी के, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को 250 मीट्रिक टन एन पी के और विपणन सहकारी समिति कटनी, विपणन सहकारी समिति उमरियापान ढीमरखेड़ा एवं एम पी एग्रो को 30-30 मीट्रिक टन एन पी के 16रू16रू16 आवंटित की जायेगी।

Advertisement
Advertisement

कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे रबी फसल की बोनी के मद्देनजर विक्रय केन्द्रों में प्रतिदिन खाद की उपलब्धता, उर्वरक विक्रय केन्द्रों की नियमित निगरानी और दुकान के बाहर सूचना पटल पर उपलब्ध खाद की मात्रा और दर सूची लगवाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से आग्रह किया है कि वे खाद ,बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या और शिकायत या खाद ,बीज मिलने में असुविधा संबंधी सूचना कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर 07622-220071 पर दे सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement