राज्य कृषि समाचार (State News)

आगजनी की घटना की जांच हेतु समिति गठित

14 अप्रैल 2025, गुना: आगजनी की घटना की जांच हेतु समिति गठित – गत 11 अप्रैल 2025 को कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला गुना में रात्रि लगभग 09:30-10:00 बजे के मध्य  लाइट  के शार्ट सर्किट होने से कार्यालय में लगी आग की घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है।

उल्लेखनीय है कि कार्यालय उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला गुना में आग का धुंआ उठने पर रात्रिकालीन चौकीदार श्री गजराज सिंह सहरिया की सूचना पर अधिकारी/कर्मचारी मौके पर कार्यालय में पहुंचे तथा नगर पालिका अधिकारी को आगजनी घटना के बारे में बताया गया। नगर पालिका द्वारा लगभग रात्रि 10:30 बजे फायर ब्रिगेड भिजवाई गई जिससे आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। चूंकि आग स्टोर रूम एवं तकनीकी शाखा रूम में पूरी तरह से फैल चुकी थी। इसलिये नगर पालिका द्वारा दूसरी बार फायर ब्रिगेड से पानी भरकर भेजने उपरांत आग पर काबू पाया गया।

Advertisement
Advertisement

बिजली आपूर्ति बंद करने एवं रात के अंधेरे में धुंए के कारण कागज एवं फर्नीचर में आग सुलगती रह गई थी , जिसका धुंआ सुबह दिखाई देने पर पुनः 07:45 पर नगर पालिका द्वारा फायर ब्रिगेड भेजी गई जिसके द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया। आग से विभिन्न अभिलेख तथा फर्नीचर जैसे-कुर्सी,  टेबल , कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, सी.पी.यू. अलमारी, इनवर्टर, पंखे, बैटरी, कूलर,  बक्से आदि जलकर राख हो गये। इस घटना से कार्यालयीन भवन को भी क्षति पहुंची हैं। उक्त घटना की वस्तु स्थिति की जांच हेतु समिति का गठन किया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement