उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु चयन समिति गठित
14 सितंबर 2020, इंदौर। उत्कृष्ट कृषक पुरस्कार हेतु चयन समिति गठित – कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को प्रति वर्ष सर्वोत्तम कृषक/कृषक समूह पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाता है. इंदौर जिले में वर्ष 2019-2020 के दौरान खेती-किसानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को सर्वोत्तम कृषक/कृषक समूह पुरस्कार के चयन हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में चयन समिति गठित की गई है.यह समिति सर्वोत्तम कृषक /समूह का चयन करेगी.
महत्वपूर्ण खबर : प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना में पंजीयन की अपील
बता दें कि इस समिति में उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा को सदस्य सचिव बनाया गया है , जबकि इस समिति में पशु चिकित्सा, उद्यानिकी ,मत्स्य पालन विभाग के उप संचालक , वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र सदस्य रहेंगे। यह समिति विकासखंडों से प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं मूल्यांकन कर सर्वोत्तम कृषक/कृषक समूह का चयन पुरस्कार के लिये करेगी।