राज्य कृषि समाचार (State News)

विदिशा जिले में 92 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी कराया

07 अक्टूबर 2025, विदिशा: विदिशा जिले में 92 प्रतिशत किसानों ने ई-केवाईसी कराया – भारत सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के पात्र 2 लाख 65 हजार 451 कृषकों  में से 2 लाख 46 हजार 407 किसानों के द्वारा ई केवायसी का कार्य पूरा कराया जा चुका है अर्थात् जिले के  92.83  प्रतिशत किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्ति के लिए ई-केवाईसी की अनिवार्यता को पूर्ण करा लिया गया है।शेष किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी की अनिवार्यता से भी अवगत कराते हुए ई-केवाईसी नियत प्रक्रिया अनुसार शीघ्र संपादित कराने के लिए   डोर टू डोर संपर्क कर इस कार्य को मुर्तरुप दिया जा रहा है।

पहल का असर–  कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने जिले के पंजीकृत किसानों की एक केवाईसी करने के लिए विशेष पहल की गई थी उन्होंने पटवारी वह कृषि विभाग, उद्यान की विभाग के संयुक्त दल को डोर टू डोर संपर्क करने विशेष शिविर  आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे इस कारण से जिले में ई केवाईसी के कार्यों में युद्ध गति से संपन्न हुआ है।

Advertisement
Advertisement

 गौरतलब है कि  पीएम किसान  सम्मान  निधि के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इस योजना में पंजीकृत प्रत्येक पात्र कृषक को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाती है। जिले के सभी किसानों को योजना से लाभान्वित कराए जाने के लिए ई केवाईसी की अनिवार्यता संबंधी कार्य पूरे किए गए हैं।

 कलेक्टर श्री अंशुल गुप्ता ने बताया कि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करना तथा खेती-किसानी से जुड़ी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सहारा उपलब्ध कराना है। उन्होंने सभी पात्र किसानों से अपील की है कि वे समय पर अपना आधार सीडिंग, बैंक खाता विवरण एवं आवश्यक दस्तावेज अपडेट कर योजना का लाभ सतत रूप से प्राप्त करें। कृषक गण पीएम किसान पोर्टल अथवा नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के माध्यम से अपनी पात्रता एवं भुगतान स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement8
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement