राज्य कृषि समाचार (State News)

छत्तीसगढ़ में अब तक 800.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

2 सितम्बर 2021, रायपुर ।  छत्तीसगढ़ में अब तक 800.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज – राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 800.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 2 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1167.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 560.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 729.3 मिमी, सूरजपुर में 1001.7 मिमी, बलरामपुर में 798.8 मिमी, जशपुर में 830.1 मिमी, कोरिया में 831.8 मिमी, रायपुर में 643.5 मिमी, बलौदाबाजार में 752.1 मिमी, गरियाबंद में 701.6 मिमी, महासमुंद में 612 मिमी, धमतरी में 684.7 मिमी, बिलासपुर में 806.9 मिमी, मुंगेली में 763 मिमी, रायगढ़ में 688.4 मिमी, जांजगीर चांपा में 814.9 मिमी, कोरबा में 1157.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 964.2 दुर्ग में 710.5 मिमी, कबीरधाम में 648.8 मिमी, राजनांदगांव में 616.7 मिमी, बेमेतरा में 918.2 मिमी, बस्तर में 814 मिमी, कोण्डागांव में 784.7 मिमी, कांकेर में 716 मिमी, नारायणपुर में 937.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 862.7 मिमी और बीजापुर में 898.8 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

Advertisement
Advertisement

कोरोना संक्रमण के कारण भारत मैं लॉक डाउन किसानों पर भारी

 

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement