80 गांव ओला प्रभावित
1 मार्च 2021, सिवनी । 80 गांव ओला प्रभावित – गत दिवस जिले में मौसम ने फिर करवट बदली इस बार गेहंू एवं चना फसलों को निशाना बनाया। बेमौसम वर्षा एवं ओलावृष्टि ने जिले के 80 ग्रामों में फसलों को प्रभावित किया है। जिले के उपसंचालक कृषि श्री मोरीस नाथ ने बताया छपारा क्षेत्र के सर्वाधिक ग्रामों में ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। फसलों के नुकसान को देखने अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खंडायत के साथ छपारा क्षेत्र के प्रभावित ग्राम खापा,भीमगढ़ चंडी, अंजनिया में खेतों का निरीक्षण कर कृषकों से चर्चा की गई।
ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की जानकारी एकत्र कर शासन स्तर पर पहुंचाने की बात कही। जिले में गेहूं, चना फसल अधिक क्षेत्र में बोई जाती है। निरीक्षण में अनुभाग अधिकारी कृषि श्री प्रफुल्ल घोड़ेश्वर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री अनूप धुर्वे भी उपस्थित रहे ।
गेहूं में खरपतवार प्रबंधन समस्यायें एवं निदान