राज्य कृषि समाचार (State News)

देश में खरीफ सीज़न के लिए 65 लाख टन डीएपी की आवश्यकता

म.प्र. में 11लाख, छत्तीसगढ़ में 3 लाख और राजस्थान में 4.50 लाख टन डीएपी की आवश्यकता केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार देश में इस खरीफ सीज़न के लिए लगभग 65 लाख टन डीएपी की आवश्यकता होगी। केंद्रीय उर्वरक मंत्रालय के अनुसार प्रमुख राज्यों में से उत्तर प्रदेश को इस सीज़न में 12 लाख टन डीएपी लगेगा वहीँ म.प्र. में लगभग 11 लाख टन डीएपी की आवश्यकता होगी। इसी तरह बिहार में 3 .50 लाख टन और पंजाब में 2 .50 लाख टन डीएपी की खपत खरीफ 2021 में होगी। देश में लगभग 14 करोड़ किसान है , जिनमे से लगभग 10 करोड़ किसान अनुदान पर उर्वरक का उपयोग करते है। प्रमुख राज्यों में डीएपी की आवश्यकता एवं उपलब्धता

प्रमुख राज्यों में डीएपी की आवश्यकता एवं उपलब्धता
इकाई – लाख मीट्रिक टन 
राज्य खरीफ में कुल आवश्यकता उपलब्धता (20  मई 2021  तक)
म.प्र. 11 2.58
छत्तीसगढ़ 3.2 1.25
राजस्थान 4.5 7.64
उ.प्र. 12 3.07
बिहार 3.5 0.75
पंजाब 2.5 1.03
महाराष्ट्र 6 1.13

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement