हरदा जिले में 50 सोयाबीन उपार्जन पंजीयन केंद्र स्थापित
15 अक्टूबर 2024, हरदा: हरदा जिले में 50 सोयाबीन उपार्जन पंजीयन केंद्र स्थापित – मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन उपार्जन की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया गया है। बुधवार 25 सितंबर से सोयाबीन उपार्जन के लिये किसानों का ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन प्रारंभ हो गया है। किसान सोयाबीन विक्रय के लिये आगामी 20 अक्टूबर, 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि श्री संजय यादव ने बताया कि भारत सरकार की प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर सोयाबीन पंजीयन कराने के लिये जिले में 50 पंजीयन केद्र स्थापित किये गये है। इन पंजीयन केन्द्रों में तहसील हरदा अंतर्गत सेवा सहकारी समिति रुपीपरेटिया, बालागांव, भोनखेड़ी, गहाल, मसनगांव, पलासनेर, अबगांवखुर्द, मोहनपुर, मसनगांव -2 तथा भुवनखेडी – 2 विपणन समिति, तहसील हंडिया अंतर्गत सेवा सहकारी समिति नीमगांव, सोनतलाई, अवगांवकला, हंडिया, नांन्दरा, धनगांव व मांगरूल, तहसील टिमरनी अंतर्गत सेवा सहकारी समिति तजपुरा, छिदगांवमेल, रूदलाय, गोदागावखुर्द, पोखरनी, बाजनियां, करताना, गोदागांवकला व पोखरनी दृ 2, तहसील रहटगाँव अंतर्गत सेवा सहकारी समिति रहटगांव, सोडलपुर, टेमागाव, आलमपुर, रवांग, मनियाखेड़ी व राजाबरारी, तहसील खिरकिया अंतर्गत सेवा सहकारी समिति मांदंला, मोरगढ़ी, धनवाड़ा व बारंगा तथा तहसील सिराली अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पीपल्यामकाडई, रहटाकला, सोमगांव कला, दीपगांव कला, सिराली, बेड़ियाकला, जूनापानी, दीपगांवकला – 2 द्वारा पंजीयन कार्य किया जा रहा है।
श्री यादव ने किसानों से अनुरोध किया है कि निर्धारित समयावधि में खरीफ वर्ष 2024 विपणन वर्ष 2024-25 में पंजीयन केंद्र पर आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, खसरा नकल एवं बैंक पासबुक लेकर उपस्थित हों एवं पंजीयन कराने के बाद पंजीयन में बैंक खाता नंबर एवं आईएफएससी कोड अवश्य जाँच कर लें।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: