आई सी ए आर के तीन अनुसंधान संस्थानों में भी कोविड-19 जांच
आई सी ए आर के तीन अनुसंधान संस्थानों में भी कोविड-19 जांच
नई दिल्ली । आई सी ए आर (ICAR) द्वारा अपने तीन अनुसंधान संस्थानों– भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर, उत्तर प्रदेश; राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल, मध्यप्रदेश; तथा राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केन्द्र, हिसार, हरियाणा को कोविड-19 की जांच करने के लिए अधिसूचित किया गया है।
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देशानुसार भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इसके अतिरिक्त ऐसे प्राणिरूजा/संबंधित रोगों पर अनुसंधान को और अधिक मजबूती प्रदान की जाएगी जिसके लिए चिडि़याघर के एवं अन्य वन्यप्राणियों में ऐसे रोगों का अध्ययन किया जाएगा। भविष्य में परिवर्तनशील जलवायु के अंतर्गत वायरस एवं अन्य रोगजनकों के कारण फसलीय पौधों में ऐसी समस्याओं का समाधान करने की दिशा में अनुसंधान प्रयास प्रारंभ किए जाएंगे।