बुरहानपुर जिले के 49 ग्रामों के 309 कृषकों को मिली राहत राशि
06 अक्टूबर 2025, बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के 49 ग्रामों के 309 कृषकों को मिली राहत राशि – मध्यप्रदेश सरकार हर कदम पर अन्नदाता की मदद के लिए तैयार है। इसी कड़ी में, जिले में प्राकृतिक आपदा के कारण फसल क्षति झेल चुके किसानों को राहत पहुंचाई गई। शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल से बुरहानपुर जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में प्राकृतिक आपदा/ कीट व्याधि/ केला मोजेक/ अतिवृष्टि से फसल क्षति से प्रभावित कृषकों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि अंतरित की। इस अवसर पर बुरहानपुर एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बुरहानपुर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गंगाराम मार्को, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री वीर सिंह चौहान सहित जिले के कृषकों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।
जिले के 49 ग्रामों के 309 कृषकों को मिली राहत राशि- अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के 49 ग्रामों के 309 कृषकों को तीन करोड़ अड़तीस लाख पांच हजार रुपए की राहत राशि से लाभान्वित किया गया। जिले में माह अगस्त-सितम्बर 2025 को हुई प्राकृतिक आपदा से 301.17 हे. रकबा प्रभावित हुआ था।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिले के किसानों से किया सीधा संवाद- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के किसानों से संवाद किया। इसी श्रृंखला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के ग्राम सीवल के कृषक श्री पांडुरंगा विठ्ठल तथा ग्राम हतनूर के कृषक श्री विनोद पुंडलिक से सीधा संवाद किया। किसानों ने राहत राशि के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव जी को धन्यवाद दिया। विदित है कि, कृषक श्री पांडुरंगा को प्रभावित रकबे के हिसाब से 3 लाख 60 हजार वहीं कृषक श्री विनोद को 1 लाख 51 हजार 200 रुपये की राशि अंतरित की गयी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुरहानपुर जिले के किसानों से चर्चा करते हुए कहा कि केला आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जायेगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture