राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर , सरसों की खरीद के लिए 29 केन्द्र तय

उपार्जन 15 से 15 मई तक

8 मार्च 2021, गुना गुना जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर , सरसों की खरीद के लिए  29 केन्द्र तय – रबी विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 15 मार्च 2021 से 15 मई 2021 तक किया जाना है। कलेक्‍टर श्री कुमार पुरूषोत्‍तम द्वारा जिला स्तरीय उपार्जन समिति के सदस्यों की सर्वसम्मिति से गुना जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु 29 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जारी आदेश अनुसार-

गुना तहसील 

उपार्जन केन्‍द्र सेवा सह.समिति नानाखेड़ी हेतु श्री मात्रिका वेयरहाउस गुना, सरदार फल सब्‍जी उत्पादक एवं विपणन सह.संस्था गुना हेतु एसडब्‍लयूसी गोदाम नानाखेडी मंडी गुना, नेशकलां क्रॉप समिति फॉर्मर प्रोडयूस कंपनी हिलगना हेतु समिति कार्यालय गुना, सेवा सह. समिति मर्यादित नेगमा हेतु श्रीराम वेयरहाउस उमरी रोड़ गुना तथा उपार्जन केन्‍द्र सेवा सह. समिति मर्यादित करोंद हेतु सांई वेयरहाउस गुना उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए हैं।

Advertisement
Advertisement
बमोरी तहसील

उपार्जन केन्‍द्र सेवा सह. समिति परवाह हेतु सवास्तिक वेयरहाउस बमोरी, सेवा सह.समिति कालोनी हेतु समिति कार्यालय, सेवा सह. समिति फतेहगढ़ हेतु समिति कार्यालय, सेवा सह. समिति गढ़लाउजारी हेतु मण्‍डी बमोरी, राधा स्व सहायता समूह धनोरिया हेतु समिति कार्यालय धनोरिया तथा उपार्जन केन्‍द्र कृष्‍णा स्‍व सहायता समूह सिलावटी हेतु समिति कार्यालय सिलावटी उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए हैं।

आरोन तहसील

विपणन सह. समिति मर्यादित आरोन हेतु मुस्कान वेयरहाउस रामपुर तहसील आरोन, सेवा सह. समिति मर्यादित सालय हेतु समिति कार्यालय, सेवा सह.समिति मूडराखुर्द हेतु समिति कार्यालय, सेवा सह. समिति खजूरी हेतु बरखेड़ाहाट, सेवा सह.समिति खामखेड़ी हेतु आरोन मण्‍डी गोदाम, सीता स्व सहायता समूह बनवीरखेड़ी हेतु समिति कार्यालय बनवीरखेड़ी तथा उपार्जन केन्‍द्र शांति स्व सहायता समूह सेमराचांच हेतु समिति कार्यालय सेमराचांच उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए हैं।

Advertisement8
Advertisement
तहसील राघौगढ

विपणन सह. समिति राधौगढ़ हेतु सलोनी वेयरहाउस राघौगढ़, सेवा सह.समिति आवन हेतु मण्‍डी समिति राघौगढ़ तथा सेवा सह. समिति बरसत हेतु समिति कार्यालय उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए हैं।

Advertisement8
Advertisement
तहसील मधुसूदनगढ़

सेवा सह. समिति उकावद हेतु गुलमोहर वेयरहाउस मक्सूदनगढ़ तथा सेवा सह. समिति जामनेर हेतु समिति कार्यालय उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए हैं।

तहसील चांचौड़ा

आदिम जाति सेवा सह. समिति चांचौड़ा हेतु समिति कार्यालय, सेवा सह. समिति चकपटोंदी हेतु जयमीनेश वेयरहाउस गुना तथा उपार्जन केन्‍द्र सेवा सह. समिति बटावदा हेतु समिति कार्यालय उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए हैं।

तहसील कुंभराज

विपणन सह.समिति बीनागंज-कुंभराज केन्द्र कुंभराज हेतु मंडी कुंभराज, सेवा सह. समिति कुंभराज हेतु एसडब्‍लयूसी गोदाम भमावद रोड कुंभराज तथा सेवा सह.समिति मृगवास हेतु समिति कार्यालय उपार्जन स्‍थल निर्धारित किए गए हैं।

 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement