मध्य प्रदेश में 144.6 लाख हेक्टेयर में ख़रीफ़ बुआई का लक्ष्य
मध्य प्रदेश में 144.6 लाख हेक्टेयर में ख़रीफ़ बुआई का लक्ष्य
60 लाख हेक्टेयर में सोयाबीन की बुआई
भोपाल। इस बार खरीफ में मध्य प्रदेश में 144.6 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बुआई का लक्ष्य रखा गया है।प्रमुख सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने बताया कि सर्वाधिक 60 लाख हेक्टेयर सोयाबीन का लक्ष्य है। धान का लक्ष्य 31 लाख हेक्टेयर, उड़द का लक्ष्य 17.50 लाख हेक्टेयर है, मक्का का 16 लाख हेक्टेयर, कपास का 6.50 लाख हेक्टेयर, अरहर का 4.50 लाख हेक्टेयर, तिल/ राम-तिल का 4.50 लाख हेक्टेयर, मूंगफली का 2.50 लाख हेक्टेयर, मूंग का 2 लाख हेक्टेयर तथा अन्य दलहन का 0.10 लाख हेक्टेयर लक्ष्य रखा गया है।
6.05 लाख मी.टन उर्वरक का अग्रिम भण्डारण
मंत्रालय में मुख्य मंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई खरीफ समीक्षा बैठक में बताया गया कि प्रदेश में प्रमुख उर्वरकों का 6.05 लाख मी.टन अग्रिम भण्डारण कर लिया गया है जबकि इनका लक्ष्य 9.40 लाख मी. टन रखा गया है। यूरिया के 4 लाख मी.टन लक्ष्य के विरूद्ध 1.42 लाख मी.टन, डीएपी 4 लाख मी.टन में से 3.60 लाख मी. टन, कॉम्प्लेक्स 1 लाख मी.टन के विरूद्ध 0.73 लाख मी. टन तथा पोटाश 0.40 लाख मी.टन के विरूद्ध 0.30 लाख मी. टन का अग्रिम भंडारण किया जा चुका है।