पौनी मोहगांव में व्यापारी से 112 बोरी धान जब्त
24 दिसंबर 2025, बालाघाट: पौनी मोहगांव में व्यापारी से 112 बोरी धान जब्त – समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान किसानों के हितों की रक्षा एवं किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देश पर जिले में धान व्यापारियों एवं राइस मिलर्स के प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है। यह निरीक्षण राजस्व, खाद्य आपूर्ति तथा वेयरहाउसिंग विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा किया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यापारी या बिचौलिया किसान के नाम पर धान का विक्रय न कर सके।
इसी क्रम में गत दिनों अधिकारियों की टीम द्वारा पौनी मोहगांव क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में धान का अवैध भंडारण पाया गया। जांच में अजय ट्रेडर्स के प्रतिष्ठान से 112 बोरी धान बरामद की गई, जिसे तहसीलदार बिरसा के निर्देश पर जब्त कर सीलिंग की कार्रवाई की गई। समर्थन मूल्य पर उपार्जन की अवधि समाप्त होने तक जब्त की गई इस धान बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता या नियमों के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिले में इस प्रकार की निरीक्षण एवं कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, ताकि किसानों को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके और खरीदी प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी बनी रहे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


