राज्य कृषि समाचार (State News)

नागपुर के एग्रोविजन कृषि मेले में भाग लेंगे मध्यप्रदेश के मंत्री, नई तकनीकों से होंगे रूबरू

23 नवंबर 2024, भोपाल: नागपुर के एग्रोविजन कृषि मेले में भाग लेंगे मध्यप्रदेश के मंत्री, नई तकनीकों से होंगे रूबरू –  मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री और अधिकारी 23 और 24 नवंबर को नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय कृषि मेला एग्रोविजन में भाग लेंगे। इस मेले में कृषि, मछलीपालन, पशुपालन और दुग्ध उत्पादन जैसे क्षेत्रों में आधुनिक तकनीकों और नवाचारों का प्रदर्शन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि एग्रोविजन राष्ट्रीय कृषि मेला न केवल नए ज्ञान और तकनीकों को साझा करने का मंच है, बल्कि यह किसानों की आय बढ़ाने और कृषि क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए एक अहम अवसर भी है। उन्होंने बताया कि मेले में भागीदारी से मध्यप्रदेश को नई जानकारियां और तकनीकें अपनाने में मदद मिलेगी, जिससे किसान कल्याण की दिशा में बेहतर प्रयास किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव शुक्रवार 22 नवम्बर को स्वयं एग्रोविजन में भागीदारी कर चुके हैं।

ये मंत्री करेंगे सहभागिता

मुख्यमंत्री के निर्देश पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री एदल सिंह कंषाना, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री  (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जयसवाल, और पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  श्री लखन पटेल नागपुर में आयोजित इस कृषि मेले में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर प्रदेश के कुछ विभागों के अधिकारी भी एग्रोविजन में शामिल होने के लिए नागपुर दौरे पर रहेंगे।

इसके साथ ही, राज्य के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। उनका उद्देश्य प्रदेश के किसानों के लिए उन्नत तकनीकों और नई प्रक्रियाओं को समझकर उन्हें प्रदेश में लागू करना होगा।

एग्रोविजन के इस आयोजन में कृषि से जुड़े नए उपकरण, तकनीकी सत्र और प्रदर्शनियों का आयोजन होगा, जिनसे राज्य के प्रतिनिधि महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त करेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements